Darbhanga News: स्नातक में नामांकन के लिए तिथि की जानकारी के लिए भटक रहे छात्र-छात्राएं

Darbhanga News:इंटर पास छात्र-छात्राएं लनामिवि के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन को लेकर परेशान हैं.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 9:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. इंटर पास छात्र-छात्राएं लनामिवि के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन को लेकर परेशान हैं. तिथि जारी कर दिये जाने के बावजूद ऐन वक्त पर उसे स्थगित कर दिये जाने से असमंजस की स्थिति में हैं. तिथि की जानकारी के लिए लगातार विवि का चक्कर भी लगा रहे हैं. मामला यह है कि विवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 22 अप्रैल से आवेदन करने की तिथि विज्ञापित की थी. इसकी जानकारी विवि के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई थी. जिस दिन से आवेदन लिया जाना था उस दिन शाम को डीएसडब्ल्यू ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए आदेश जारी किया कि अगले आदेश तक आवेदन लेने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. अगली तिथि की जानकारी जल्द दी जाएगी. इस आदेश में इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई कि आवेदन लेने की प्रक्रिया किस कारण से स्थगित की गई या जल्द से जल्द कितने दिनों में नयी तिथि की जानकारी दी जाएगी. इसके भी चार दिन बीत गए, लेकिन विवि कब से आवेदन लेना प्रारंभ करेगा, इसकी जानकारी अब तक विज्ञप्ति या वेबसाइट पर सार्वजनिक नहीं की है. इसे लेकर नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्रा काॅलेज दर काॅलेज व विभिन्न साइबर कैफे घूम-घूम कर यह जानकारी हासिल करने के लिए परेशान हैं कि आखिर विवि नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया कब से शुरु करने वाला है. छात्र इस संशय में हैं कि कहीं ऐसा नहीं हो कि विवि आवेदन लेने की तिथि जारी कर दे और वे आवेदन करने से चूक जांयें. विवि सूत्रों की मानें तो विवि जिस एजेंसी के माध्यम से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी करती है, उसके प्रोग्रामिंग में कुछ तकनीकी समस्या है. इसे जब तक दूर नहीं कर लिया जाएगा तब तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है. अब चर्चा है कि बगैर पूर्व तैयारी के विवि ने आवेदन लेने की तिथि कैसे विज्ञापित कर दी थी. इसे लेकर भी छात्र-छात्रा हतप्रभ हैं. जानकार बताते हैं कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व नामांकन समिति, नामांकन पर्यवेक्षण समिति आदि की अनुशंसा तथा अनुशंसा के आलोक में कुलपति का प्रशासनिक आदेश प्राप्त होने के बाद ही तिथि घोषित की जाती है. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद जो तिथि घोषित की गई वह फेल हो जाती है तो आखिर तिथि घोषित करने से पूर्व किस आधार पर अनुशंसा की गयी थी. बताया जाता है कि नामांकन प्रक्रिया से संबंधित निर्णय को लेकर प्रावधान अनुसार गठित निकाय नामांकन समिति केवल औपचारिकता ही पूरी कर रही है. इन सभी बातों को अंजाम तक पंहुचाने के लिये फिलहाल नामांकन पर्यवेक्षण समिति ही प्रभावी है. बता दें कि डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में गठित नामांकन पर्यवेक्षण समिति में काॅलेज निरीक्षक कला व वाणिज्य, विज्ञान, आइक्यूएसी निदेशक, एमएलएसएम काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं पीजी अर्थशास्त्र विभाग के एक प्राध्यापक शामिल हैं. पीआरओ डाॅ बिंदु चौहान ने बताया कि विवि इस प्रयास में जुटा है कि नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके. तिथि तय होते ही सूचना प्रसारित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है