Darbhanga News: दरभंगा- दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट का नहीं उड़ा विमान

Darbhanga News:दिल्ली रूट पर सोमवार को स्पाइसजेट का विमान नहीं उड़ा. स्लॉट के मुताबिक उड़ान सेवा नहीं मिलने से यात्री परेशान रहे.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली रूट पर सोमवार को स्पाइसजेट का विमान नहीं उड़ा. स्लॉट के मुताबिक उड़ान सेवा नहीं मिलने से यात्री परेशान रहे. जबकि समर शेडयूल में स्पाइसजेट ने दिल्ली रूट पर रोजाना दो- दो यानी चार विमान के परिचालन का स्लॉट ले रखा है. कंपनी की ओर से इस रूट पर आज एक भी जहाज की सर्विस दी गयी. मुंबई व बेंगलुरू रूट पर भी रोजाना सर्विस के बजाय अनयिमित सेवा से यात्रियों को बुकिंग के बावजूद दिक्कत होती है. सोमवार को दरभंगा से कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली व मुंबई रूट पर चार- चार यानी कुल आठ प्लेन का परिचालन हुआ. बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह विमान उड़े. रविवार को 16 फ्लाइट में 2489 लोगों ने सफर किया.

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता रूट पर सर्विस

वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा दी जा रही है. इन रूटों पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा की सीधी उड़ान सेवा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है