Darbhanga news: संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान का उपयोग करने पर अब लगेगा प्रतिदिन 15 हजार रुपये

Darbhanga news:संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित वित्त समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 10:08 PM

Darbhanga news: दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित वित्त समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए. 16 प्रस्तावों में से अधिकांश को संशोधन के साथ समिति ने हरी झंडी दे दी. निर्णय हुआ कि कुलपति की अनुमति के बाद पदाधिकारियों को पांच एवं 10 हजार स्थायी अग्रिम राशि (परमानेंट इम्प्रेस्ड मनी) दी जा सकती है. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति सचिवालय को व्यवस्थित करने, कुलसचिव कार्यालय व लेखा शाखा के लिये उपकरण व उपस्कर के लिए राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय खेल मैदान का दैनिक शुल्क 10 की जगह 15 हजार रुपये कर दिया गया. समर्थ पोर्टल के सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार से एक करोड़ की राशि की मांग की गयी. यात्रा भत्ता, ठहराव भत्ता, अल्पाहार आदि की राशि को संशोधन के बाद सम्पुष्ट कर दिया गया. डॉ प्रियम्बदा कुमारी मिश्रा के लिए 1431344 रुपये का बजटीय उपबन्ध करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में वित्त सलाहकार इंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा, कुंवर जी झा, मो. कयूम, डॉ अनिल कुमार झा, सुनील भारती, पंकज मोहन झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है