Darbhanga news: उसरी पंचायत सरकार भवन पर मिला ताला, बीडीओ ने आठ कर्मियों से किया जवाब-तलब

Darbhanga news:बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ प्रभाशंकर मिश्र ने आठ कर्मियों से जवाब-तलब करते हुए जनवरी माह का वेतन स्थगित कर दिया है.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 10:10 PM

Darbhanga news: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ प्रभाशंकर मिश्र ने आठ कर्मियों से जवाब-तलब करते हुए जनवरी माह का वेतन स्थगित कर दिया है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि उसड़ी निवासी रामरेखा साह सहित अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सरकार भवन उसड़ी का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सरकार भवन के मुख्य द्वार व अन्य कक्ष का ताला बंद मिला. सभी कर्मी अनुपस्थित थे. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन में हमेशा ताला लटका रहता है. कभी-कभी यहां कर्मी आते हैं, तभी ताला खुलता है. कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण आमजन का पंचायत स्तरीय कार्य बाधित रहता है. उन्होंने बताया कि इसी आलोक में पंचायत सचिव सुबोध कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, किसान सलाहकार राधाकान्त राय, ग्राम सचिव शशिकान्त राय, स्वच्छता पर्यवेक्षक केवल कान्त मुखिया,पंचायत रोजगार सेवक सिंहेश्वर मंडल, आवास सहायक निरंजन ठाकुर व विकास मित्र अवधेश सदा से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने तथा तत्काल प्रभाव से माह जनवरी का वेतन स्थगित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है