Darbhanga news: राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय पटोरी में इसी सत्र से होगा केंद्रीय विद्यालय का वर्ग संचालन

Darbhanga news:केंद्रीय विद्यालय का वर्ग संचालन इसी सत्र से राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी परिसर में आरंभ किया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 10:26 PM

Darbhanga news: हनुमाननगर. केंद्रीय विद्यालय का वर्ग संचालन इसी सत्र से राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी परिसर में आरंभ किया जायेगा. मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. प्लस-टू भवन को केंद्रीय विद्यालय संगठन को अस्थायी रूप से सौंपने का आदेश विद्यालय के वर्ग संचालन प्रभारी आलोक रंजन को दिया. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार वंशी तथा अन्य ग्रामीणों ने वर्ग कक्ष की कमी का मामला डीएम के सामने रखा. इस पर जिलाधिकारी ने दो वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आदेश एक्सक्यूटिव को दिया.

क्षतिग्रस्त पांच कमरों की आज से होगी मरम्मत

डीएम ने प्लस-टू भवन से सटे दक्षिण, उपयोग में नहीं रहने वाले क्षतिग्रस्त पांच कमरों की मरम्मति का कार्य गुरुवार से शुरू करने का आदेश दिया. बताया गया कि इन वर्ग कक्षों को मरम्मत करा दिये जाने के बाद तत्काल आवश्यकता लगभग पूरी हो जायेगी.

प्रथम सत्र में वर्ग पांच तक का होगा संचालन

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमण ने बताया कि प्रथम सत्र में वर्ग पांच तक संचालन किया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रकाशित की जायेगी.

अप्रैल में शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय के अपने भवन का निर्माण कार्य

प्राचार्य ऋषि रमण ने बताया कि राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल स्थित अधिकृत जमीन पर केंद्रीय विद्यालय-2 के भवन निर्माण की प्रक्रिया अप्रैल माह में प्रारंभ होगी. पहले चरण में चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जायेगा. बता दें कि पटोरी के ग्रामीणों की पहल पर उच्च विद्यालय परिसर से सटे पूरब स्थित पांच एकड़ जमीन केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित की जा चुकी है. डीएम के निरीक्षण के दौरान सीओ प्रणय प्रभाकर, बीपीआरओ प्रमोद कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

पशु चिकित्सालय के चालू होने की जगी उम्मीद

निरीक्षण के क्रम में मुखिया प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान संपर्क सड़क नहीं होने के कारण गांव में बेकार पड़े करोड़ों की लागत से सालों पूर्व बने प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सालय की ओर खींचा. कहा कि सालों पूर्व बना पशु चिकित्सालय का भवन भूत बंगला बना हुआ है. इस पर डीएम ने सीओ, प्रभारी बीडीओ सह प्रशिक्षु आइएएस के. परीक्षित को अविलंब रास्ता का निराकरण करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है