Darbhanga news: डीएम ने की जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा, दिये कई निर्देश

Darbhanga news: जल जीवन हरियाली योजना को लेकर डीएम कौशल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 10:06 PM

Darbhanga news: दरभंगा. जल जीवन हरियाली योजना को लेकर डीएम कौशल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अभियान के विभिन्न आयामों, अब तक की उपलब्धियों तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई. डीएम ने अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों के संरक्षण एवं सतत उपयोग के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान का संकल्प दिलाया, ताकि अभियान के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जा सके. मौके पर जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में मनीष सदा, सरोज कुमार, सादिया साफी शामिल थे. मौके पर जिप अध्यक्ष सीता देवी, डीडीसी स्वप्निल, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, जिला मिशन प्रबंधक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है