Darbhanga news: राजकीय अहल्या महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में, कलश यात्रा के लिए चार सौ कन्याओं ने कराया पंजीयन

Darbhanga news:14वें राजकीय अहल्या महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक व स्थानीय दोनों स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जोरों पर है.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 10:02 PM

Darbhanga news: कमतौल. तीर्थस्थल अहल्यास्थान में नौ से ग्यारह जनवरी तक होने वाले 14वें राजकीय अहल्या महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक व स्थानीय दोनों स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जोरों पर है. प्रचार-प्रसार व कलश वितरण का काम शुरू हो गया है. मंगलवार देर शाम तक करीब चार सौ कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भव्य मंच और बड़ा सा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है. अहल्यास्थान आने-जाने वाले रास्तों पर तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं. स्थानीय न्यास समिति के सदस्य उमेश ठाकुर ने बताया कि अहल्यास्थान स्थित मंदिरों को बिजली के रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है. कलश वितरण व प्रचार-प्रसार का काम चल रहा है. अतिथियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. सोमवार की देर शाम एसएसपी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे. अहल्यास्थान में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के बाद वे सुरक्षा- व्यवस्था के संबंध में पंडाल निर्माता को आवश्यक निर्देश दिए. वरीय अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के अनुपालन में स्थानीय स्तर पर कार्य किया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस साल भी कलश शोभा यात्रा में शामिल होने वाली कन्याओं को भोजन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है