Darbhanga news: बस की ठोकर से दो बाइक सवार जख्मी, आक्रोशित लाेगों ने चालक को बनाया बंधक
Darbhanga news:बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग एसएच-56 पर मंगलवार की सुबह नवटोल गांव के निकट तेज रफ्तार बस की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Darbhanga news: बिरौल. बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग एसएच-56 पर मंगलवार की सुबह नवटोल गांव के निकट तेज रफ्तार बस की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया. बस को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन बहाल कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरभंगा केसरी नामक बस बेनीपुर की ओर से तेज गति में बिरौल की ओर आ रही थी. इसी दौरान नवटोल गांव के निकट बाइक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर मारने के बाद भाग रहे बस का ग्रामीणों ने पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया. जख्मियों की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के लरनी निवासी अरविंद कुमार यादव व उसके भाई रमण कुमार यादव के रूप में हुई. दोनों को गंभीर हालत में बिरौल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों द्वारा इलाज में सहयोग करने को कहने के बावजूद चालक टाल-मटोल करता रहा. इसपर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. चालक को बंधक बनाते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रमणि सदल-बल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराते हुए यातायात बहाल किया. वहीं क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है. जख्मी दोनों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ही कंपनी की दो बस बिरौल की ओर आ रही थी. इसी दौरान आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस पर कुछ ही फीट पीछे चल रही दूसरी बस के चालक ने अचानक दाहिनी ओर बस को निकाल ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. बस सड़क किनारे लगी बांस की जाफरी तक को क्षतिग्रस्त कर गयी. लोगों का कहना था कि बाइक चालक सामान्य रफ्तार में अपनी साइड से जा रहा था, लेकिन इतनी तेजी से बस सामने से आयी कि उसे संभलने तक का मौका नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
