Darbhanga news: पिछले साल डीएमसीएच में 6254 शिशु ने खोली आंखें
Darbhanga news:जिले व आसपास के लोगों के लिए डीएमसीएच सुरक्षित मातृत्व का केंद्र बन गया है.
Darbhanga news: दरभंगा. जिले व आसपास के लोगों के लिए डीएमसीएच सुरक्षित मातृत्व का केंद्र बन गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष कुल 6254 बच्चों का अस्पताल में जन्म हुआ. इनमें से सबसे अधिक 690 शिशु का जन्म अगस्त माह में हुआ. सबसे कम जून में 359 बच्चों ने जन्म लिया. यह आंकड़ा डीएमसीएच में प्रसव सुविधाओं की बेहतरी को भी दर्शाता है. सरकारी स्वास्थ्य सेवा के प्रति आम जन में आये सकारात्मक भाव को भी बताता है. विभागीय चिकित्सकों के अनुसार सीमित संसाधनों में सुरक्षित प्रसव के लिए बेहतर कोशिश की जाती है. खासकर संस्थागत प्रसव पर जोर दिया जाता है.
2024 में 6621 बच्चों का हुआ था जन्म
विभागीय जानकारी के अनुसार गायनिक विभाग में एक वर्ष पूर्व 2024 में कुल 6621 बच्चों का जन्म हुआ था. वर्ष 2025 में जन्म की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन चिकित्सकीय सुविधाओं की गुणवत्ता और सुरक्षित प्रसव पर विशेष जोर दिए जाने से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार देखने को मिला है. चिकित्सकों के अनुसार जोखिमपूर्ण मामलों की समय रहते पहचान और बेहतर प्रबंधन से प्रसव के दौरान जटिलताओं को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.24 घंटे चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध
गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीएमसीएच सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में अभियान के तहत एएनसी जांच, समय पर रेफर, 24 घंटे प्रसव सेवा, प्रशिक्षित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता तथा आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है.दूर- दराज से पहुंचते महिला मरीज
डीएमसीएच में प्रसव कक्षों के उन्नयन, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) की सुदृढ़ व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता से दूर-दराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं यहां प्रसव के लिए पहुंच रही हैं. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि संस्थागत प्रसव बढ़ने से न केवल मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी, बल्कि नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा भी बेहतर तरीके से हो सकेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता, समय पर जांच और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से सुरक्षित मातृत्व का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.साल 2025 में बच्चों के जन्म का माहवार आंकड़ा
माह- जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्याजनवरी- 556फरवरी- 486मार्च- 463अप्रैल- 384मई- 365जून- 359जुलाई- 516अगस्त- 690सितंबर- 668अक्तूबर- 632नवंबर- 575दिसंबर- 560डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
