Darbhanga News: जिले में खुले वाहनों पर अब नहीं ढोयी जा सकेगी मिट्टी
Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. डीएम ने मिट्टी का परिवहन करने वाले गाड़ियों के ट्रेलर को नियमानुसार कवर करने को कहा. नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि मिट्टी ढोने वाली गाड़ियों के ट्रेलर को कवर करने से वायु प्रदूषण और सड़क दुर्घटना को रोका जा सकेगा.
सरकारी जमीन तथा नदियों के तटबंध से मिट्टी कटाव पर रोक का निर्देश
डीएम ने सरकारी जमीन तथा नदियों के तटबंध से मिट्टी कटाव पर कार्रवाई करने तथा रोक लगाने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया. कहा कि मिट्टी कटाव के कारण खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है. इससे वर्षों तक खेतों में फसल नहीं उगती है.लक्ष्य का शत प्रतिशत करें राजस्व की उगाही
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य 4362.52 लाख रुपये के विरुद्ध 3679.56 लाख रुपये के राजस्व की उगाही की गयी. डीएम ने चालू वित्तीय वर्ष में शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. एफसीडी को योजना का विवरण मांगने तथा संवेदक को निर्देश देने को कहा कि कृषि योग्य भूमि से मिट्टी का कटाई नहीं करें. सभी कार्य विभाग को डीएम के स्तर से खनन योजना बनाकर प्री-रॉयल्टी जमा कर अनुज्ञप्ति लेने के बाद ही कार्य करने के लिये पत्र भेजने का निर्देश जिला खनिज पदाधिकारी को दिया गया.नदियों से निकाली जायेगी गाद
डीएम ने नदियों से गाद निकासी के लिए एफसीडी के साथ मिलकर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. कहा कि कहां-कहां गाद जमा है, इसे चिन्हित करें फिर निकासी के लिये योजना बनाकर गाद निकासी करें. नदियों से गाद निकालने के लिए जल संसाधन विभाग के साथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, जिला कृषि पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
