Darbhanga News: 156 बोतल विदेशी शराब के साथ जाफरपुर से तस्कर गिरफ्तार
Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जाफरपुर गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जाफरपुर गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर जाफरपुर निवासी फुलेश्वर मांझी का पुत्र कुंदन कुमार मांझी बताया गया है. थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जाफरपुर निवासी कुंदन कुमार मांझी विदेशी शराब के धंधे में संलिप्त है. सत्यापन के बाद सूचना सही होने पर पुलिस ने छापेमारी कर कुंदन कुमार मांझी के घर से बीयर सहित विभिन्न ब्रांड की 156 बोतल में 56.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की. साथ ही गृह स्वामी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले में तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
