Darbhanga News: कपछाही गांव में आग लगने से सात घर जलकर राख
Darbhanga News:सोनकी थाना क्षेत्र के मेकना वेदा पंचायत स्थित कपछाही गांव सहनी टोला में आग लगने से सात घर जलकर राख हो गये.
Darbhanga News: दरभंगा. सोनकी थाना क्षेत्र के मेकना वेदा पंचायत स्थित कपछाही गांव सहनी टोला में आग लगने से सात घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग कई घरों में फैल गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की एक बड़ी व एक छोटी गाड़ी वहां पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सोनकी थानाध्यक्ष बसंत सिंह ने बताया कि आग लगने से सात घर जलकर राख हो गये हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारी संजीव कुमार को भेज दिया गया है. अभी रिपोर्ट नहीं मिला है. आपदा विभाग की ओर से सभी पीड़ित परिवार को एक पॉलिथीन व 12 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
