Darbhanga News: तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
Darbhanga News:खेल प्रतिभा पहचान योजना के तहत शुक्रवार से तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. खेल प्रतिभा पहचान योजना के तहत शुक्रवार से तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों के बीच प्रतियोगिता को लेकर उमंग दिखा. अंडर 14 एवं अंदर 16 के तहत मध्य एवं उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रारंभिक विद्यालयों में अंडर 14 के अंतर्गत एथलेटिक्स के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं अंडर 16 के तहत कई हाइस्कूलों में एथलेटिक्स के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बता दें कि विभागीय आदेश में प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9.30 बजे तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को शहर के आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय, मध्य विद्यालय अलफगंज, कटहलबाड़ी, बंसीदास कन्या, शुभंकरपुर, काली स्थान, दोनार, खाजासराय, राम चौक, राधा रानी कन्या आदि विद्यालयों में आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 26 एवं 27 अप्रैल को भी कई विद्यालयों में प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
