Darbhanga News: विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर बीआरसी पर सैलरी मेला आज

Darbhanga News:विशिष्ट शिक्षकों के एचआरएमएस में डाटा ऑन बोर्डिंग के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 25, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सक्षमता एक उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के एचआरएमएस में डाटा ऑन बोर्डिंग के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस आशय का आदेश स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने जारी किया है. कहा है कि जिन विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस में डाटा ऑन बोर्डिंग अपडेट नहीं हुआ है, उनके एचआरएमएस में डाटा ऑन बोर्डिंग के लिए विभागीय निर्देश के अनुसार सैलरी मेला का आयोजन किया जाना है. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड के अधीन कार्यरत सक्षमता एक उत्तीर्ण शिक्षकों का, जिनका एचआरएमएस में डाटा ऑन बोर्डिंग अपडेट नहीं हुआ है, प्रखंड संसाधन केंद्र पर 26 अप्रैल को सैलरी मेला का आयोजन करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है