Darbhanga News: प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ रुद्र महायज्ञ सोल्लास संपन्न
Darbhanga News:गौड़ा गांव में बुधवार को रुद्र महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ हो गया.
Darbhanga News: बिरौल. गौड़ा गांव में बुधवार को रुद्र महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ हो गया. मुख्य आचार्य पं. महेश झा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पंडितों ने इस अनुष्ठान को शास्त्रीय विधि से पूर्ण किया. मुख्य यजमान स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर थे. उन्होंने अपनी बहन सुमन झा व राजीव झा के साथ श्रद्धापूर्वक यज्ञ में भाग लिया. सप्ताह से अधिक समय तक चले इस आयोजन में वृंदावन के कथावाचक श्रवण दास द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन किया गया. साथ ही अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ग्रामीण आध्यात्मिक अनुभूति से भर गये. महंत राम उदित दास मौनी बाबा की देखरेख में यज्ञ का संचालन सफलतापूर्वक हुआ. यज्ञ के समापन पर नवनिर्मित शिव दरबार मंदिर में महादेव, पार्वती, कार्तिक और नंदी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इससे पूर्व मंदिर में स्थापित भग्न मूर्तियों को विधिपूर्वक विसर्जित किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में पं. गोपाल दास, मुनींद्र मिश्र, इंद्रकांत शर्मा, राजेश मिश्र, बिंदेश्वरी मिश्र, अजय मिश्र, विजयकांत शर्मा, शिवशंकर मिश्र, केशरी शर्मा, अमर शर्मा, गोविंद मिश्र, लालबाबू मिश्र, राजकुमार मिश्र सहित अन्य ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
