Darbhanga News: अरगा-उसरी में कलश शोभा यात्रा के साथ रूद्र महायज्ञ आरंभ

Darbhanga News:अरगा-उसरी पंचायत स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे रूद्र महायज्ञ के दूसरे चरण में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: बिरौल. अरगा-उसरी पंचायत स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे रूद्र महायज्ञ के दूसरे चरण में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल श्रद्धालु व कन्याओं ने महादेव पोखर से जल लेकर बंदा दुर्गास्थान, गौड़ा राम-जानकी मंदिर, मजरगाही काशेश्वर महादेव स्थान होते हुए यज्ञ स्थल पर स्थापित किया. इसमें 351 कलश यात्री शामिल थे. नेतृत्व पचाढ़ी महंथ रामउदित दास मौनी बाबा कर रहे थे. इनके साथ यज्ञ के मुख्य यजमान कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर, गोपाल दास, अजय कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया गंगा देवी, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. यात्रा में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह देखते ही बन रहा था. आयोजकों के अनुसार 30 अप्रैल तक चलने वाले इस रूद्र महायज्ञ में महादेव, पार्वती, कार्तिक व नन्दी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. यज्ञ स्थल पर मिथिला के प्रसिद्ध कथावाचक श्रवण दास का प्रवचन, वृंदावन की रासलीला, सीताराम नवाह्न संकीर्तन और रामायण पाठ भी आयोजित किए जाएंगे. यज्ञ के मुख्य आचार्य पंडित महेश झा एवं उप आचार्य पंडित कन्हैया आचार्य होंगे. साथ ही पंडित गोपाल दास, बबलू झा सहित 25 पंडितों की टोली यज्ञ को संपन्न कराएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है