Darbhanga News: सरकारी स्कूलों के दूसरी से आठवीं कक्षा के छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की पुनरावृति परीक्षा आज से

Darbhanga News:सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत दूसरी से आठवीं कक्षा के छह लाख से ऊपर छात्र-छात्राओं की रिवीजन एक्जाम आज से आयोजित किए जाएंगे.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत दूसरी से आठवीं कक्षा के छह लाख से ऊपर छात्र-छात्राओं की रिवीजन एक्जाम आज से आयोजित किए जाएंगे. यह परीक्षा जिले के सरकारी एवं सहायता प्राप्त ढाई हजार से ज्यादा स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे. यह पहला मौका होगा जब वार्षिक परीक्षा के लगभग एक महीने बाद ही इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस तरह की परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा पिछले वर्ष के कोर्स कर रिवीजन एग्जाम होगा. पिछले वर्ष के कोर्स का रिवीजन अप्रैल महीने में कराया गया था. इस परीक्षा के लिए एससीइआरटी इ शिक्षा कोष पोर्टल पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले प्रश्न पत्र अपलोड करेगा. इन प्रश्न पत्रों को विद्यालय प्रधान डाउनलोड परीक्षा आयोजित करेगा.

दूसरी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपनी कॉपी में ही इन प्रश्नों का उत्तर लिखेंगे. यह परीक्षा छात्र-छात्राओं के लिए अपने वर्ग कक्ष में ही संचालित की जाएगी. सभी छात्र-छात्राएं कॉपी, पेंसिल, पेन आदि लेकर विद्यालय आएंगे. पुनरावृति परीक्षा में पिछली कक्षा के सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे. एससीइआरटी ने परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है. इसे बाद में शिक्षक मूल्यांकन करेंगे. यह परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक प्रारंभिक विद्यालयों में दो पालियों में संचालित की जाएगी. रिवीजन एक्जाम मुख्य रूप से गणित, भाषा विषय के श्रुति लेखन, पर्यावरण अध्ययन एवं विज्ञान के लिये जाएंगे. इसे लेकर स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गई है.

रिवीजन एक्जाम का कार्यक्रम

दिनांक प्रथम पाली द्वितीय पाली28.4.2025 गणित पर्यावरण अध्ययन/ विज्ञान29.4.2025 श्रुति लेखन श्रुति लेखन (हिंदी/ उर्दू) (संस्कृत/ अन्य)30.4.2025 अंग्रेजी. * (श्रुति लेखन)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है