Darbhanga News: स्नातक थर्ड सेमेस्टर का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी

Darbhanga News: लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के एसइसी कोर्स का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.

By PRABHAT KUMAR | May 26, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के एसइसी कोर्स का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार अब 10 जून को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के ग्रुप ए, बी, कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ, रचनात्मक लेखक (कला) तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ग्रुप सी, ग्रुप डी व तीनों संकाय के विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी, पर्सनल फिनांसियल प्लानिंग की परीक्षा होगी. वहीं 11 जून को पहली पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के ग्रुप ई, एफ, कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ, स्टैटिकल साफ्टवेयर पैकेज, रंगमंच कला तथा दूसरी पाली में प्रोस्पेक्टिंग ईवेस्ट फार सस्टेनेबलिटी, विज्ञान संकाय के तहत ग्राफिक डिजाइन एंड एनिमेशन, वाणिज्य संकाय के तहत सस्टेनेबल इकोटूरिज्म एंड इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है