Darbhanga News: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर, जंक्शन पर मॉक ड्रिल

Darbhanga News:आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरा रेल महकमा अलर्ट मोर्ड पर आ गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मधुबनी के विदेश्वरस्थान में आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरा रेल महकमा अलर्ट मोर्ड पर आ गया है. एहतियातन सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किये गये हैं. इस क्रम में मंगलवार को जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी तथा जवानों के साथ एटीएस की टीम ने सुरक्षा का बारीक जायजा लिया. मॉक ड्रिल भी किया गया. उल्लेखनीय है कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को चप्पे-चप्पे की जांच की गयी. डॉग स्क्वायर्ड के साथ बम निरोधक दस्ते ने बारीक मुआयना किया. प्लेटफार्म से लेकर यात्री प्रतीक्षालय एवं बाहरी परिसर तक की जांच की गयी. एटीएस के डीएसपी विनय कुमार एवं रेल डीएसपी निधि कुमारी के नेतृत्व में घंटों चले अभियान में किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु मिलने की सूचना नहीं है. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को सभी प्लेटफार्म पर तैनात कर दिया गया है. बता दें कि पीएम के आगमन को लेकर पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष दरभंगा जंक्शन पर आने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है