Darbhanga News: पोस्टर मेकिंग में पूजा एवं स्लोगन राइटिंग में अंकिता आयीं अव्वल

Darbhanga News:फाईन आर्ट डीन प्रो. पुष्पम नारायण ने कहा कि स्त्री और पुरुष एक गाड़ी के दो पहिये हैं.

By PRABHAT KUMAR | March 25, 2025 10:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी गृह विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को विभागाध्यक्षा डॉ दिव्या रानी हांसदा की अध्यक्षता में “एक्सेलेरेट एक्शन फॉर इक्वलिटी: फॉर ऑल गर्ल्स राइट्स, एक्वालिटी एंड एम्पावरमेंट ” विषय पर व्याख्यान हुआ. फाईन आर्ट डीन प्रो. पुष्पम नारायण ने कहा कि स्त्री और पुरुष एक गाड़ी के दो पहिये हैं. दोनों के साथ चलने पर ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. दोनों को एक-दूसरे को सम्मान देना आवश्यक है. विभागाध्यक्ष डॉ हंसदा ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा व उनके सशक्तिकरण के लिए हर दिन कार्य किया जाना चाहिए. संचालन डॉ प्रगति तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्राची मरवाहा ने किया. कार्यक्रम में प्रभात पीपल अवेरनेस ट्रेनिंग सेंटर, सकरी के डायरेक्टर ने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास पर विचार रखा. नूतन बाला सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष रूप से चर्चा की. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पूजा कुमारी, अंकिता आनंद, ममता कुमारी, प्रकृति राजलक्ष्मी तथा स्लोगन राइटिंग में अंकिता आनंद, निधि कुमारी, शुभम भारती और श्रेया सिंह पुरस्कृत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है