Darbhanga News: लक्ष्मीसागर गोली कांड में पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा

Darbhanga News:विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने लक्ष्मीसागर गोलीकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRABHAT KUMAR | May 8, 2025 11:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने लक्ष्मीसागर गोलीकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नामजद आरोपित लक्ष्मीसागर मोहल्ले के अशोक महतो के पुत्र मुरारी महतो को गिरफ्तार किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मुरारी ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल शिवम कुमार पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अन्नु पासवान, बादल पासवान, मुरारी महतो सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. फरार रहने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को लक्ष्मीसागर मोहल्ले में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के पास पांच युवकों ने शिवम कुमार पासवान को रोक कर 500 रुपए की मांग की. रुपया नहीं देने पर मारपीट करते हुये उसे गोली मार दी. शिवम के पेट और हाथ में गोली लगी. डीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई और शराब कारोबार से जुड़ा मामला हो सकता है. अन्नु और बादल ट्रेन के पेंट्री कार में कार्य करते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लोग ट्रेन से विदेशी शराब लाते हैं और शहर में कारोबार करते हैं. गोलीबारी मामले को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है