Darbhanga News: दो सत्रों में कवियों ने किया अपनी रचनाओं का पाठ

Darbhanga News:साहित्य अकादेमी नई दिल्ली व जनता कोशी महाविद्यालय बिरौल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैथिली कवि सम्मेलन के पहले सत्र की अध्यक्षता शशिबोध मिश्र शशि ने की.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: बिरौल. साहित्य अकादेमी नई दिल्ली व जनता कोशी महाविद्यालय बिरौल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैथिली कवि सम्मेलन के पहले सत्र की अध्यक्षता शशिबोध मिश्र शशि ने की. इसमें दिलीप कुमार झा, कुमार राहुल, सुशान्त सिंह, भास्कर ज्योति, अब्दुल कादिर साकी ने काव्यपाठ किया. दूसरे सत्र की अध्यक्षता सुस्मिता पाठक ने की. इसमें मेनका मल्लिक, कामिनी अभिलाषा, नन्दिनी झा, ज्योति मिश्र ने कविताएं प्रस्तुत की. इस अवसर पर राजकुमार की शोधपरक पुस्तक केदारनाथ चौधरी की कृतियों का दिग्दर्शन का विमोचन डॉ नीता झा ने अतिथियों के साथ किया. संचालन किशलय कुमार कृष्ण व धन्यवाद ज्ञापन राम शेख पंडित ने किया. कार्यक्रम में डॉ बिंदुनाथ झा, डॉ शंभु पासवान, डॉ शिव कुमार, डॉ दिलीप, डॉ नरेश, डॉ प्रियंका, डॉ भावेश, आबिद करीम, डॉ चंदा रानी, डॉ राधा कुमारी, डॉ अजय, डॉ अखिलेश, डॉ संजय, क्रांति चौधरी, दीपक निराला, संजीव आचार्य, किशल्य विक्रम, सदरे आलम, जफर, सुमन यादव, नारायण, अभिलाष आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है