Darbhanga News: दर्शन विभाग ने किया कर्मी का सम्मान

Darbhanga News:स्नातकोत्तर दर्शन विभाग की ओर से श्रम दिवस की पूर्व संध्या पर विभागीय पुस्तकालय के व्यवस्थितीकरण में विशिष्ट योगदान के लिए तृतीय वर्गीय कर्मी अजय कुमार झा को सम्मानित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शन विभाग की ओर से श्रम दिवस की पूर्व संध्या पर विभागीय पुस्तकालय के व्यवस्थितीकरण में विशिष्ट योगदान के लिए तृतीय वर्गीय कर्मी अजय कुमार झा को सम्मानित किया गया. उन्हें पाग -चादर के साथ प्रमाण पत्र, वस्त्र-उपवस्त्र, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों के सम्मान की यह परंपरा आगे भी जारी रहनी चाहिए. कार्यक्रम में व्याकरण विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा, ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ कुणाल कुमार झा, कुलानुशासक प्रो. पूरेन्द्र बारीक, डॉ शंभू शरण तिवारी, डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ आलोक सिंह एवं डॉ माया कुमारी, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ साधना शर्मा, डॉ वरुण कुमार झा, डॉ संतोष कुमार तिवारी, डॉ अवधेश कुमार श्रोत्रिय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है