Darbhanga News: पद्मश्री डॉ मोहन मिश्रा के नाम पर पथ का नामकरण

Darbhanga News:पद्मश्री डॉ मोहन मिश्रा के नाम से अब लहेरियासराय के बंगाली टोला अवस्थित उनके आवास से बिजली विभाग के कार्यालय तक की सड़क काे जाना जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जाने माने चिकित्सक पद्मश्री डॉ मोहन मिश्रा के नाम से अब लहेरियासराय के बंगाली टोला अवस्थित उनके आवास से बिजली विभाग के कार्यालय तक की सड़क काे जाना जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने सोमवार को इस पथ के नामाकरण पट्ट का अनावरण किया. मौके पर मंत्री मदन सहनी, सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. उद्घाटन से पूर्व डॉ मिश्र के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने डॉ मिश्र के व्यक्तित्व एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा की. डॉ मिश्रा के पुत्र डॉ उदभट मिश्रा ने पथ के नामकरण में सहयोग के लिए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया. मौके पर उदय शंकर मिश्र, मौनी बाबा, बैजनाथ चौधरी बैजू, डॉ आमोद झा, आदित्य नारायण मन्ना, अभयानंद झा, बालेंदु झा, पंकज झा, आशुतोष झा, बिट्टू चौधरी, जीशान फारूकी, जमाल हसन, प्रदीप ठाकुर, देवेंद्र झा, गोपाल चौधरी, प्रभाकर झा, मुकुंद चौधरी, मीना झा, सोनी पूर्वे, शशि यादव, विवेकानंद झा, विक्रम झा, विकास झा, हिमांशु शेखर, राकेश मिश्र, आशीष सिंह, डॉ राजकुमार पाठक, राजीव मधुकर, पप्पू चौधरी, सुबोध चौधरी, उमेश चौधरी, डॉ राजकुमार पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है