Darbhanga News: अब खुले में नहीं चललेंगा बूचड़खाने, स्लाटर हाउस में किया जाएगा शिफ्ट
Darbhanga News:शहर में अब खुले में बूचड़ खाने नहीं चलेंगे. उन दुकानों को नगर निगम वार्ड 32 के मनहर स्थित स्लाटर हाउस में शिफ्ट किया जाएगा.
By PRABHAT KUMAR |
May 26, 2025 10:20 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. शहर में अब खुले में बूचड़ खाने नहीं चलेंगे. उन दुकानों को नगर निगम वार्ड 32 के मनहर स्थित स्लाटर हाउस में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए हाइटेक निर्माण किया जाएगा. सड़क किनारे खुले में बूचड़ खाना रहने से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ने के साथ-साथ स्वच्छता भी प्रभावित होता है. शहर साफ, स्वच्छ व सुंदर दिखे, इस दिशा में कवायद शुरू की गई है. इसके लिए मांग भी उठती रही है. जानकारी अनुसार ऐसे दर्जनों बूचड़खाना है, जहां सड़क किनारे खुले में खरीद-बिक्री चलता आ रहा है. स्लाटर हाउस की दशा सुधारने के बावत पूर्व में निर्णय भी लिया गया था. सोमवार को निगम की ओर से स्थल का मुआयना किया गया. मेयर अंजुम आरा, पार्षद नफीसूल हक रिंकू, उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, एइ सउद आलम आदि ने स्थल का मुआयना किया है. उपनगर आयुक्त मो. फिरोज ने बताया कि स्लाटर हाउस को डेवलप करना विचारणीय था. शहर साफ व स्वच्छ दिखे, इसे लेकर हाइटेक दुकान बनायी जाएगी. सड़क किनारे के बूचड़खाने को वहां शिफ्ट किया जाएगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है