Darbhanga News: अब लाल गाड़ी से किसी भी स्टेशन पर टिकट जांच कर सकता विशेष दल

Darbhanga News:समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने विशेष टीम के बाद अब स्पेशल गाड़ी की भी व्यवस्था की है.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिना वैध टिकट के सफर करने वालों पर लगाम लगाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने विशेष टीम के बाद अब स्पेशल गाड़ी की भी व्यवस्था की है. विशेष टिकट जांच दल के लिए लाल रंग की गाड़ी उपलब्ध कराई गई है. इस गाड़ी से मंडल के किसी भी छोटे या बड़े स्टेशन पर टिकट चकिंग की जाएगी. इसकी शुरुआत बुधवार को दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर अवस्थित काकरघाटी स्टेशन से की गई. लाल गाड़ी के प्रयोग से विशेष टिकट जांच अभियान चलाते हुए रेलखंड से गुजरने वाले मेल-एक्सपेस एवं सवारी गाड़ी में बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गये व्यक्तियों से निर्धारित जुर्माना की वसूली की गयी. इसमें 209 यात्रियों से बतौर जुर्माना 42025 रुपए की वसूली हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है