Darbhanga News: एनडीए सरकार ने बदली बिहार में शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर : संजय सरावगी

Darbhanga News:प्रदेश सकरार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय सरावगी ने रविवार को शहर के प्लस टू राज उच्च विद्यालय में नवनिर्मित पांच कमरों के भवन का उद्घाटन किया.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश सकरार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय सरावगी ने रविवार को शहर के प्लस टू राज उच्च विद्यालय में नवनिर्मित पांच कमरों के भवन का उद्घाटन किया. इसका निर्माण करीब 44 लाख रुपये से किया गया है. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सरावगी ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम एनडीए सरकार ने किया है. 2005 से पहले राजद के शासनकाल में बिहार में शिक्षा व्यवस्था की हालत अत्यंत दयनीय थी. भवन तो दूर, विद्यालयों में बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव था. उस समय चरवाहा विद्यालय ही बिहार में शिक्षा का प्रतीक था, लेकिन 2005 में जब सुशासन की सरकार बनी, तब बिहार में सर्वांगीण विकास के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव हुए. आधारभूत ढांचे के सुधार और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए गए. परिणास्वरूप दरभंगा सहित पूरे बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है.

मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदल दी है. आज शहर से लेकर गांव तक विद्यालयों में चमचमाते भवन, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह हमलोगों के प्रयासों का ही परिणाम है कि दरभंगा शिक्षा के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है. प्रत्येक विद्यालयों को चिन्हित कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है.

पारंपरिक स्वरूप में कराया जा रहा पुनर्निमाण

उन्होंने बताया कि राज उच्च विद्यालय शहर की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की पुरानी ऐतिहासिक जर्जर इमारतों एवं चहारदीवारी का पुनर्निर्माण पुराने पारंपरिक स्वरूप में ही कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द ही पूरा होगा और इसके बाद इसका भी उद्घाटन होगा. इसके अलावा विद्यालय की कई नये भवनों का निर्माण हुआ है. बच्चों को कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय भवन, पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बिजली, पंखे आदि सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित ढंग से मुहैया कराई जा रही है. सरावगी ने शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कोई कमी न छोड़ें.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोबीन सिद्दीकी ने मंत्री का पाग-चादर से सम्मान किया. मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य लक्ष्मण झुनझुनवाला, स्थानीय वार्ड पार्षद सोनी पूर्वे, भाजपा के दरभंगा नगर अध्यक्ष रमेश झा, पिंटू भंडारी, मनीष खट्टीक, विष्णु ठाकुर, निशी कुमारी, अरुण झा, विशाल महासेठ, श्याम चंद्र झा, क्रांति राम, सुनील राय, मुन्ना राम सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है