Darbhanga News: होली की भीड़ के मद्देनजर मिली और त्योहार स्पेशल ट्रेन

Darbhanga News:ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

By PRABHAT KUMAR | March 12, 2025 11:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. होली पर अपने घर लौटने को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ियां अलग-अगल स्थलों के लिए दरभंगा एवं जयनगर से चलायी जायेंगी. समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक संतरागाछी से दरभंगा के लिए ट्रेन चलायी जायेगी. भाया समस्तीपुर, बरौनी, किउल, जसीडीह 02827 स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को संतरागाछी से सुबह 7.30 बजे खुलेगी और शाम 7.05 बजे दरभंगा आयेगी. इसी रात 8.20 बजे 02828 नंबर से संतरागाछी के लिए प्रस्थान कर जायेगी. वहीं उधना-जयनगर-उधना स्पेशल भाया दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, छिबकी, इटारसी, भूसावल के रास्ते चलायी जायेगी. 09031 उधना से 16 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को 11.25 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन रात 9.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 09032 नंबर से यह ट्रेन 17 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रात 11 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार की सुबह 6.20 बजे पटना पहुंचेगी. बुधवार की दोपहर 2.30 यात्रियों को उधना पहुंचायेगी. रेलवे ने रांची-जयनगर-रांची स्पेशल का भी ऐलान किया गया है. 08105 नंबर की ट्रेन 12 मार्च को रांची से दोपहर 2.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह छह बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 08106 नंबर से स्पेशल गाड़ी 13 मार्च को दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन अहले सुबह 3.30 बजे रांची पहुंचेगी. डिब्रूगढ़ से 05974 नंबर की गाड़ी 11 व 18 मार्च को सुबह 5.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 2.10 बजे जयनगर आयेगी. वापसी में 05973 स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को जयनगर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन रात 11.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इसके अलावा 04013 आनंद बिहार के लिए, 04501 सरहिंद के लिए एवं 04011 दिल्ली के लिए फेस्टिवल ट्रेन के रूप में चलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है