Darbhanga News: मेला में देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार

Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव स्थित मेला से एक व्यक्ति को देसी कट्टा के साथ शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | May 3, 2025 10:01 PM

बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव स्थित मेला से एक व्यक्ति को देसी कट्टा के साथ शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की रात सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार तथा रोशन कुमार रात्रि गश्ती पर निकले हुए थे. इसी दौरान सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर गांव में प्राण-प्रतिष्ठा मेले में एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से देस कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ में उसने समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधरापुर निवासी धर्म पासवान के पुत्र रोशन कुमार बताया. उसने गांव के ही विजेंद्र पोद्दार के पुत्र गौतम कुमार द्वारा देसी कट्टा दिए जाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. धराये रोशन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है