Darbhanga News: प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक में ही सदस्यों ने लगायी आरोपों की झड़ी
Darbhanga News:सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में गुरुवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली सामान्य बैठक समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: जाले. सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में गुरुवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली सामान्य बैठक समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार ने किया. इसमें बीपीआरओ रुपेश कुमार, एलइओ प्रेम कुमार, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, बीपीएम देवदत्त, पीओ नवीन निश्चल, सीएचसी से चिकित्सक डॉ नोमानी, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन, बीइओ प्रमोद कुमार, बीसीओ अभिजीत प्रकाश, एमओ उमाशंकर दास, विद्युत जेइ कुमार गौरव, गोदाम प्रबंधक अनुराग कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक में अधिकांश विभागों के पदाधिकारी मौजूद तो थे, लेकिन विभागीय तैयारी नहीं थी. अधिकारियों द्वारा सदस्यों के प्रश्नों का सटीक जवाब देने के बदले उसे टालते दिखे. अध्यक्ष का कड़े तेवर देख कई विभागों के अधिकारी कोरम पूरा कर गायब हो गये. वहीं अनुपस्थित पदाधिकारियों पर निंदा व उनसे स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, श्रम, खाद्यान्न, बीएसएफसी, पीएचइडी, जीविका, विद्युत आदि विभागों से जानकारी मांगी गयी. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में 224 दवा, तीन एम्बुलेंस तथा दो महिला चिकित्सक उपलब्ध है. सीएचसी व एपीएचसी कमतौल में प्रसव कराया जा रहा है. इस दौरान सदस्य मनोज दास ने अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बीमारों को इलाज के बदले डीएमसीएच रेफर करने, रात्रि में महिला डॉक्टर के अनुपलब्ध रहने, महिलाओं की सीजेरियन ऑपरेशन नहीं होने, डॉक्टर द्वारा रोगियों की जांच ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं सदस्य रामसुदिष्ट बैठा ने एनएम द्वारा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने की शिकायत की. अध्यक्ष ने राज्य स्तर पर डॉक्टर की कमी की बात स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक से अस्पताल में आए रोगियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की हिदायत दी. इधर समिति के उपाध्यक्ष अतहर इमाम बेग ने आपूर्ति कार्यालय में बाहरी व्यक्ति के काम करने का आरोप लगाया. इसपर एमओ ने कहा कि कार्यालय में किरानी, कंप्यूटर ऑपरेटर व आदेशपाल नहीं है. निजी तौर से कार्य संपादन के लिए अलग से कुशल कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य संपादन कराया जाता है. इसके अलावा सदस्यों द्वारा 66 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद रहने समेत अन्य मुद्दे उठाये गये. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के जगह नगर प्रबंधक संजीव कुमार के उपस्थित होने पर अध्यक्ष ने उनसे दो वर्षों का आय-व्यय व किए गए क्रय सामग्रियों का विवरण एक सप्ताह में कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में कृषि पदाधिकारी समेत कई विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे. मौके पर प्रमुख फूलो बैठा, सदस्य विपिन पाठक, संजीव कुमार सिंह, मनोज दास, राजाराम पटेल, रंभा देवी, वीणा देवी, रामसुदिष्ट बैठा, राम एकवाल मांझी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
