Darbhanga News: तैयारी पूरी, पांच लाख तक की मुफ्त चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने को मेगा अभियान आज से
Darbhanga News:आयुष्मान पीएम-सीएम जन आरोग्य योजना के तहत सुपात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. आयुष्मान पीएम-सीएम जन आरोग्य योजना के तहत सुपात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए तीन दिवसीय मेगा अभियान 26 मई से प्रारंभ होगा. यह अभियान 27 व 28 मई को भी संचालित होगा. जिला में अब तक इससे वंचित तीन लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड बनाने में सहूलियत हो, इसके लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय परिसर, मॉर्निंग वॉक स्थल, मतदान केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड के चिन्हित स्थलों पर डेडीकेटेड काउंटर खोले गये हैं. इन्हीं स्थानों पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सेवा सरकार के स्तर से प्रदान की जायेगी. इस बार जिला प्रशासन के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन ने भी इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया है. सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गयी है. आयुष्मान कार्ड निर्माण में सहयोग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला के कॉमन सर्विस सेंटर के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योसर, आशा कार्यकर्ता, पंचायत स्तर पर कार्यरत पंचायती राज कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत रोजगार सेवक व अन्य का सहयोग लिया जा रहा है. इस कार्ड के बन जाने से लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक सालाना चिकित्सा नि:शुल्क निबंधित अस्पतालों में मिलेगी. लाभार्थियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, परंतु 70 वर्ष या इससे उपर के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इस अभियान में जिला के सभी पंचायत के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक पंचायत में आठ हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
