Darbhanga News: मिथिला विवि में संबद्ध डिग्री व बीएड कालेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक कल
Darbhanga News:लनामिवि के सभी संबद्ध डिग्री तथा बीएड कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक छह मार्च को जुबली हॉल में शाम 3.30 बजे से होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के सभी संबद्ध डिग्री तथा बीएड कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक छह मार्च को जुबली हॉल में शाम 3.30 बजे से होगी. इसे लेकर विवि ने संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर दिया है. प्रधानाचार्य से कहा गया है कि विभिन्न विसंगतियों एवं नियम-परिनियम के अनुपालन तथा दिशा-निर्देश के लिए बैठक में भाग लेना आवश्यक है. जारी कार्यसूची के अनुसार कालेज में कार्यरत शिक्षाकर्मियों की सेवानिवृत्ति के लिए निर्धारित कमश 65 वर्ष तथा 62 वर्ष की आयु के बाद यदि किसी को सेवा विस्तार मिला हो, तो अविलब पदमुक्त करते हुए इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करावें. किसी भी विवादित मामले- शिकायत को सर्वप्रथम शासी निकाय, प्रबंध समिति के समक्ष निष्पादन सुनिश्चित करें. राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेश का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें. कॉलेज में नियमित रूप से शासी निकाय की बैठक हो.
बीएड कॉलेजों नियुक्ति से पूर्व लेनी होगी अनुमति
अनुभव प्रमाण पत्र पर कुलसचिव के प्रतिहस्ताक्षर के लिये विश्वविद्यालय को अग्रसारित करने से पूर्व बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत 15 बिन्दुओं से संबंधित जानकारी की जांच कर आवश्यक अभिलेख के साथ विश्वविद्यालय को प्रेषित करें. बीएड कॉलेजों द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिये चयन समिति की बैठक आयोजित करने से पूर्व विश्वविद्यालय की पूर्वानुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करें. बीएड कालेज द्वारा एनसीटीइ से समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें. सीसीडीसी कार्यालय द्वारा 27 फरवरी को जारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
