Darbhanga News: पूरी रात अदा की शादी की रस्म, सुबह ससुराल के बदले पहुंची परीक्षा केंद्र

Darbhanga News:एमआरएम कॉलेज के सामने गेट पर रविवार को लोगों की नजर एक नवविवाहित जोड़े पर टिक गई.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एमआरएम कॉलेज के सामने गेट पर रविवार को लोगों की नजर एक नवविवाहित जोड़े पर टिक गई. कारण यह था कि वह नवविवाहिता जोड़ा 18 अप्रैल की रात शादी की रस्म पूरी कर ससुराल जाने के बजाए 19 अप्रैल को सीधा परीक्षा केंद्र पर वैवाहिक वेशभूषा में ही पहुंच गया था. बताया गया कि लड़की का ग्रेजुएशन फाइनल इयर का एग्जाम था जिसमें शामिल होने के लिए युवती परीक्षा केंद्र पर आई थी. युवती म्यूजिक से ऑनर्स कर रही है. उसका कहना था कि शादी के कारण हम एक साल बर्बाद नहीं कर सकते थे. रात भर जाग कर शादी के सभी रस्मों को निभाया और उसके बाद सीधे परीक्षा देने पहुंच गयी. वहीं उसके पति ने कहा कि वह पत्नी के इस फैसले में साथ है. सहयोग करेंगे. नवविवाहित जोड़े के शादी के वेशभूषा में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है