Darbhanga News: कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के खिलाफ महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च
Darbhanga News:श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर महागठबंधन के बैनर तले कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर महागठबंधन के बैनर तले कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. बेला गुमटी से आयकर चौक तक यात्रा निकाली गयी. आयकर चौक पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गये. मार्च का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव ने किया. भोलू यादव ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पर्यटकों पर नहीं, बल्कि समूचे भारत की आत्मा पर हमला है. जब देश शोक की चादर में लिपटा हुआ है, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी भाषण दे रहे हैं. कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. मार्च में नियाज अहमद, रणजीत राम, केसरी कुमार यादव, शशि भूषण यादव, राधे मोहन यादव, कृष्ण कुमार यादव, पीयूष यादव, मो. कबीर, पवन यादव, चंदन महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
