Darbhanga News: बहेड़ी में लोरिक महोत्सव नौ मई से, 29 अप्रैल को निकलेगी कलश शोभा यात्रा

Darbhanga News:प्रखंड के इनाई पंचायत के लोरिक धाम बनडीहुली गांव में लोरिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. प्रखंड के इनाई पंचायत के लोरिक धाम बनडीहुली गांव में लोरिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. वैसे भूमि पूजन के साथ इसकी शुरूआत गत बुधवार को हो चुकी है, लेकिन मुख्य रूप से कार्यक्रम की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी. यह 14 मई तक चलेगा. इसे लेकर 29 अप्रैल को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. फिर 30 अप्रैल से आठ मई तक आठवां श्री राधा-कृष्ण महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसमें आचार्य के रूप में महन्त कौशल किशोर दासजी रहेंगे. इसे लेकर मूर्तिकार विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा को आकर्षक रूप देने में जुटे हैं. बता दें कि इस महोत्सव के तहत एक मई से सात मई तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. वहीं 29 अप्रैल से आठ मई तक रात नौ बजे से चार बजे सुबह तक रासलीला एवं रामलीला का भी आयोजन किया गया है. साथ ही नौ मई से 13 मई तक लोरिक महोत्सव का आयोजन होगा. 14 मई को संत मंडलियों के लिए विशाल भंडारा होगा. इसको लेकर महानायक वीर लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक राम दयाल दास महतो सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष यादव, राजीव कुशवाहा, श्यामसुंदर यादव, रामानंद यादव, ध्यानी यादव, प्रमोद यादव व उनकी टीम के सदस्य ग्रामीणों के संग महोत्सव को सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है