Darbhanga News: प्रखंडों में लगायी जायेगी विधिक जागरूकता शिविर

Darbhanga News:जिले के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर लगायी जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | April 29, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर लगायी जायेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव स्तर से जारी पत्र के माध्यम से पीआरडी पदाधिकारी ने बताया कि अगामी चार मई को अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत में शिविर लगायी जायेगी. इसी प्रकार 11 मई को बेनीपुर प्रखंड के वार्ड 21 में, 18 मई को बिरौल प्रखंड के अफजला टोल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा आपदा पीड़ितों, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित रोकथाम, निषेध, निवारण के अलावा मोटर वाहन नियमावली, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किए जाने वाले अधिकार व लाभ की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही नालसा योजना, वाणिज्यिक, यौन शोषण के पीड़ित, बाल विवाह उन्मूलन के अलावा अन्य विषयों की भी जानकारी दी जाएगी. व्यवहार न्यायालय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में भी बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है