Darbhanga News: जितेंद्र कुमार सिंह फिर बने दरभंगा क्लब के सचिव
Darbhanga News:दरभंगा क्लब की आम सभा की बैठक उपाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा क्लब की आम सभा की बैठक उपाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्लब के 80 सदस्य उपस्थिति रहे. बैठक में जितेंद्र कुमार सिंह को क्लब का सचिव बनाये रखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जीतेंद्र सिंह ने पिछले कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सदस्यों ने क्लब में किये जा रहे विकास कार्यों पर संतुष्टि जतायी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया वर्तमान कार्यकारिणी समिति को यथावत रखा जाये. इस तरह से क्लब के अध्यक्ष डीएम, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव गणेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ कैलाश कुमार सिंह अपने पद पर बनें रहेंगे. डॉ आरआर प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रेम शंकर सिंह, सुशील जैन, उपेंद्र कुमार सिंह तथा डॉ अमिताभ सिन्हा कार्यकारिणी समिति के सदस्य रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
