Darbhanga News: पीएम-सीएम के कार्यक्रम की सफलता पर जदयू इकाई अध्यक्षों का हुआ सम्मान

Darbhanga News:पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 9:59 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विशाल जनसभा ऐतिहासिक रही. मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के सूत्रधार राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जदयू नेता संजय कुमार झा रहे. इस कार्यक्रम के माध्यम से मिथिला में कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया. इसे लेकर जदयू के विधानसभा प्रभारी, प्रखंडों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. इसमें जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, अवधेश लाल देव, प्रदीप कुमार महतो, महिला जिलाध्यक्ष ललित झा, संजीव कुमार झा, जावेद अनवर, हरिशंकर पासवान, किशोर कुमार गुप्ता, भोला महतो, प्रमोद प्रभाकर, राज किशोर साफी, उमाशंकर कामति, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, कंचन पटेल,अंजुला शर्मा, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पप्पू चौधरी, कामरान खान, अतहर इमाम बेग, उपेंद्र राय, कृति मोहन झा, विनोद चौधरी, विनोद मिश्रा, विपिन सिंह, घनश्याम राय, संतोष सिंह, सुरेश गुप्ता, राम नरेश भगत, विपिन साह, शशि कुमार आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है