Darbhanga News: तैयारी पूरी, जानकी नवमी की पूर्व संध्या पर जानकी सम्मेलन आज
Darbhanga News:जानकी सम्मेलन का आयोजन जानकी नवमी की पूर्व संध्या पर पांच मई को स्थानीय एमएमटीएम काॅलेज के सभागार में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. घर-घर सीता महाभियान के तहत जानकी नवमी को व्यापक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यक्रम जानकी सम्मेलन का आयोजन जानकी नवमी की पूर्व संध्या पर पांच मई को स्थानीय एमएमटीएम काॅलेज के सभागार में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. संयोजिका डॉ सुषमा झा ने बताया कि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विचार मंच ऋचालोक के तत्वावधान में यह आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में समाज की सभी जाति-वर्गों की माता-बहनें शिरकत करेंगी. सभी जानकी पूजा करने के साथ ही बेटियों की संरक्षा-सुरक्षा के लिए बेटों को संस्कारित करने का संकल्प लेंगी. कार्यक्रम की सह संयोजिका नीतू झा के अनुसार सभी माता-बहनों को सीता का जीवंत स्वरूप मानते हुए उन्हें पुष्पमाल्य से अभिनंदित किया जायेगा. मिथिला की परंपरा के अनुसार इसमें शामिल माता-बहनों के बीच तेल-सिंदूर बांटा जायेगा. प्रसाद स्वरूप सिंदूर-बिंदी आदि का वितरण भी होगा. जानकी के चित्र का लोकार्पण होगा. महिलाएं विचार रखने के साथ गीत और कविताएं प्रस्तुत करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
