Darbhanga News: सड़क दुर्घटना में इटहर के युवक की मौत, मचा कोहराम

Darbhanga News: हरौली पचहरा खुर्द मार्ग में बिजली पावर ग्रिड के निकट रविवार की देर शाम सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के हरौली पचहरा खुर्द मार्ग में बिजली पावर ग्रिड के निकट रविवार की देर शाम सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर निवासी गोविंद मुखिया के पुत्र अजय मुखिया (22) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार अजय बाइक से अपने चचेरी बहन के पुत्र के छठिहार में शामिल होने के लिए कुशेश्वरस्थान प्रखंड के झिलौरिया गांव जा रहा था, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली पोल में टकरा गयी. इसमें अजय की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया. सूचना पर परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. अजय की शादी महज डेढ़ महीना पूर्व ही हुई थी. परिजनों के कारुणिक चीत्कार से हर आंखे नम हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है