Darbhanga News: संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त के साथ बढ़ावें निगरानी
Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को लहेरियासराय थाना का निरीक्षण किया.
Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को लहेरियासराय थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम में दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी आदि की जांच की. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें. संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ावें. चोरी, डकैती, हिंसा आदि की रोकथाम के लिए सक्रिय उपाय करें. लंबित मामलों की जांच को प्राथमिकता देने के साथ समयबद्ध तरीके से निपटारा करने को कहा. हत्या, बलात्कार आदि की जांच में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने का निर्देश दिया
जनता के साथ संवाद एवं बनायें विश्वास का माहौल
एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता के साथ संवाद करें एवं विश्वास का माहौल बनायें. सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित करें. जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और त्वरित समाधान प्रदान करें. जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष व्यवहार करें. साइबर अपराधों और डिजिटल धोखाधड़ी पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
