Darbhanga News: सकरी-हसनपुर व कुशेश्वरस्थान-खगड़िया रेल खंड के शेष भाग में जल्द निर्माण की जगी आस

Darbhanga News:दो नई रेल लाइन पर परिचालन का शुभारंभ होने से इस रेलखंड के बचे हिस्से में निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की आस जगी है.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों कुशेश्वरस्थान से गुजरने वाली दो नई रेल लाइन पर परिचालन का शुभारंभ होने से इस रेलखंड के बचे हिस्से में निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की आस जगी है. इस दोनों रेलखंड के तैयार हो जाने से जलग्रहण क्षेत्र के रूप में चर्चित इस इलाके में विकास का मार्ग खुल जायेगा. खगड़िया एवं समस्तीपुर के हसनपुर की दूरी सिमटने के साथ ही यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ जायेगा. कुशेश्वरस्थान-खगड़िया 38 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन में खगड़िया से अलौली तथा सकरी-हसनपुर रेल लाइन में हसनपुर से बिथान तक ट्रेन परिचालन का शुभारंभ पीएम ने पंचायती राज स्थापना दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला के विदेश्वरस्थान में आयोजित जनसभा में गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर किया. इससे कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लोगों में कुशेश्वरस्थान-खगड़िया रेलखंड के कुशेश्वरस्थान से अलौली तक 23 किलोमीटर तथा सकरी-हसनपुर रेलखंड के हरनगर से बिथान तक 18 किलोमीटर में बचे हुए रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा होने की आस जगी है. मालूम हो कि सकरी-हसनपुर रेलखंड निर्माण की प्रक्रिया तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के समय शुरू हुई थी. उनके निधन के बाद ठंडे बस्ते में डाल दी गई. रामविलास पासवान रेल मंत्री बने तो सकरी-हसनपुर एवं कुशेश्वरस्थान-खगड़िया रेल लाइन निर्माण की आधारशिला रखी. इसमें सकरी-हसनपुर रेलखंड में वर्ष 2014 में दरभंगा से बिरौल तक रेलगाड़ी के परिचालन का शुभारंभ तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने किया था. वहीं वर्ष 2009 में इस रेलखंड पर एनडीए सरकार में बिरौल से हरनगर आठ किलोमीटर आगे तक रेल परिचालन शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है