Darbhanga News: झंझारपुर में पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले में हाई अलर्ट

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. रेलवे पुलिस सहित हर थाने की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. शक होने अथवा जरूरत पड़ने पर संदिग्धों को गिरफ्तार करने और इसकी सूचना मुख्यालय को त्वरित गति से देने को कहा गया है, ताकि आगे की कार्रवाई सरलता के साथ की जा सके. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर ब्लू बुक के निर्देशों का हर हाल में पालन करने का आदेश दिया गया है. कई आतंकवादियों का पूर्व में संबंध में जिले से रहने के कारण सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है. जिला पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र की चौकसी बढ़ा दी है. होटलों और इलेक्ट्रानिक दुकानों पर पुलिस की पैनी नजर है. होटलों और ढाबों को तीन-तीन घंटों के अंतराल पर खंगाला जा रहा है. एसपीजी (विशेष सुरक्षा दल) के अधिकारी व कमांडो विगत कई दिनों से दरभंगा में डेरा डाले हुए हैं. एटीएस की टीम भी लगातार संदिग्धों की टोह में है. हवाई अड्डा से लेकर झंझारपुर तक और बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है