Darbhanga News: माधवाघरारी में गैस सिलिंडर से लगी आग में आधा दर्जन घर खाक

Darbhanga News:वार्ड तीन माधवाघरारी में शुक्रवार की शाम छोटे गैस सिलेंडर के रिसाव से ग्रामीण राजेंद्र साह के बांस एवं फूस के घर में आग लग गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 25, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा पंचायत के वार्ड तीन माधवाघरारी में शुक्रवार की शाम छोटे गैस सिलेंडर के रिसाव से ग्रामीण राजेंद्र साह के बांस एवं फूस के घर में आग लग गयी. इसने महेश साह, विनोद साह, प्रमोद साह, सुबोध साह एवं सुरेश साह के घरों को भी अपनी आगोश में समेट लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू करने में काफी मशक्कत की, लेकिन विफल होने पर इसकी सूचना थाना एवं अंचल प्रशासन को दी. इस अग्निशमन दस्ता की दो गाड़ियां पहुंची. आग पर काबू पायी. इस घटना में ग्रामीण राजेंद्र साह के घर में रखे फर्नीचर बनाने की लकड़ी, कुर्सी, टेबल, अनाज आदि जलकर राख हो गये. इस दौरान घर में बंधी एक बकरी की भी मौत झुलसने से हो गई. वहीं सुबोध साह के गृह निर्माण के लिए घर में रखे नकदी 85 हजार रुपए, लगभग दो लाख के जेवरात, अनाज एवं कीमती कपड़े सहित दैनिक उपयोगी सामग्री जलकर नष्ट हो गयी. विनोद साह के घर में 10 हजार रुपए नकद, स्वर्ण आभूषण, एलसीडी टीवी, सिलाई मशीन, पलंग, कुर्सी, टेबुल, दैनिक उपयोगी कपड़े, अनाज एवं बर्तन वहीं महेश साह के घर में पांच हजार कैश, आभूषण सहित घरेलू उपयोगी कपड़े एवं अनाज जलकर राख हो गया. प्रमोद साह के घर में आग लगने से घर में रखे 50 हजार रुपए नकद, लगभग एक लाख के आभूषण सहित दैनिक उपयोग के सामान राखा हो गये. इसी के साथ सुरेश साह के घर में आग लगने से लकड़ी का आलमीरा, साइकिल, कपड़े, अनाज समेत दैनिक उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गया. इस संबंध में प्रभारी सीओ वत्सांक ने बताया कि घटना की सूचना पर दमकल कर्मी एवं राजस्व कर्मी संतोष कुमार पटेल को इसकी सूचना देकर घटना स्थल पर भेज दिया. पांच झोपड़ी में आग लगी है. पांचों अग्नि पीड़ितों को पॉलीथिन उपलब्ध करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है