Darbhanga News: फुफेरे भाई के ससुराल में युवक के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:शव मामले में मृतक के पिता मधुबनी जिले के नगर थानान्तर्गत खजुरी निवासी गंगा साहु के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
By PRABHAT KUMAR |
April 30, 2025 10:14 PM
...
Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व मिली शव मामले में मृतक के पिता मधुबनी जिले के नगर थानान्तर्गत खजुरी निवासी गंगा साहु के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया है कि पुत्र कन्हैया साहु का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान कन्हैया प्रेमिका के घर गया था, जहां साजिश के तहत प्रेमिका, उसकी मां, बहन, सहेली, तथा ममेरा भाई ने कन्हैया की हत्या कर शव छिपाकर गायब करना चाह रहे थे. शव गायब करने में सफल नहीं होने के बाद कन्हैया के गले में रस्सी लपेटकर फांसी का रूप दे दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची.शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि कन्हैया अपने फुफेरा भाई के ससुराल गया था, जहां रिश्तेदार में ही एक युवती से प्रेम कर रहा था. युवती के पिता रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्य में रहते हैं. घर पर युवती व उसकी मां रहती थी. इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के पिता गंगा साहु के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है