Darbhanga News: भूमि विवाद में बड़े भाई व भतीजा पर जख्मी करने की दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:सतेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई एवं दोनों भतीजा के विरुद्ध थाना में मारपीट कर घायल करने तथा लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा पंचायत के वार्ड नौ निवासी विष्णुदेव सिंह के पुत्र सतेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई एवं दोनों भतीजा के विरुद्ध थाना में मारपीट कर घायल करने तथा लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि बीते अगस्त 2021 में जमीन रजिस्ट्री करने की सहमति पर ढाई लाख रुपये नकद बड़े भाई को दिया था. बार-बार जमीन रजिस्ट्री करने की बात करने पर बड़े भाई सतेंद्र सिंह एवं भतीजा धनवीर सिंह व गौतम सिंह ने गत 13 अप्रैल की शाम पांच बजे के करीब लाठी, लोहे का रॉड एवं फरसा से लैश होकर घर पहुंचा. गाली-गलौज करते हुए इनके सिर पर वार कर दिया. इस घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान नामजदों ने इनके गले से डेढ़ लाख रुपए की सोने की चेन छीन ली. आलमारी में रखे 60 हजार रुपए भी लूट लिया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष मामला दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात एसआइ प्रदीप कुमार सिंह को सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है