Darbhanga News: मेडिकल छात्रों के लिए देहदान करनेवाला परिवार सम्मानित

Darbhanga News:दधीचि देहदान समिति के माध्यम से दिवंगत अधिवक्ता राम बालक यादव के परिजन का समिति ने बीती रात अभिनंनद किया.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 11:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दधीचि देहदान समिति के माध्यम से दिवंगत अधिवक्ता राम बालक यादव के परिजन का समिति ने बीती रात अभिनंनद किया. सोमवार को स्व. यादव के श्राद्ध कर्म के अवसर पर उनके पैतृक गांव बहेड़ी प्रखंड के हरहच्चा गांव में समिति द्वारा उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया. सनद रहे कि गत 25 अप्रैल को उनके निधन के बाद उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनका संपूर्ण देहदान डीएमसीएच के एनाटॉमी विभाग को किया गया था. रामबालक यादव ने आठ अगस्त 2024 को अपने देहदान का संकल्प लिया था. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने कहा कि इनका देहदान मेडिकल छात्रों की शिक्षा और अनुसंधान में मदद करेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरि दामोदर सिंह ने कहा कि मानवता के प्रति यह मिसाल समाज के लिए अनुकरणीय है. मौके पर राम बालक यादव की पत्नी कला देवी, पिता राम नारायण यादव, पुत्र अधिवक्ता डॉ विनोद कुमार पंकज को सम्मानित करते हुए समिति के संरक्षक राजेश बोहरा ने संस्था के बिहार अध्यक्ष सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं महासचिव पद्मश्री विमल जैन द्वारा परिवार को प्रेषित पत्र पढ़कर सुनाया. इस अवसर पर रक्तवीर उमेश प्रसाद, दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री मनमोहन सरावगी, कुमार आदर्श, संजय कुमार, गोविंद यादव आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है