Darbhanga News: पीएम के कार्यक्रम को लेकर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित

Darbhanga News: जिले की सीमा क्षेत्र में प्रवेश पूर्व अपने वाहनों को सड़क किनारे चिन्हित स्थानों में ही पार्किंग करने का निर्देश दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: तारडीह. विदेश्वर स्थान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर बेनीपुर-विदेश्वरस्थान पथ, घनश्यामपुर-विदेश्वरस्थान मुख्य सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. सड़क पर किसी भी तरह के वाहन यत्र-तत्र खड़े नहीं करने का निर्देश दिया गया है. जिला की सीमा क्षेत्र में प्रवेश पूर्व अपने वाहनों को सड़क किनारे चिन्हित स्थानों में ही पार्किंग करने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बीडीओ प्रीति कुमारी, सीओ दिलीप कुमार गुप्ता व सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है