Darbhanga News: राज्य कन्वेंशन के लिए 10 प्रतिनिधि का चुनाव

Darbhanga News:एआइएसएफ के जिला परिषद की बैठक अरशद सिद्दीकी की अध्यक्षता में मंंगलवार को अजय भवन छात्रावास में हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एआइएसएफ के जिला परिषद की बैठक अरशद सिद्दीकी की अध्यक्षता में मंंगलवार को अजय भवन छात्रावास में हुई. इसमें संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई गई. 10 और 11 मई को वीरचन्द्र पटेल स्मारक महाविद्यालय देसरी, वैशाली में राज्य कन्वेंशन के लिये 10 प्रतिनिधि का चुनाव किया गया. बैठक में राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि यह देश का पहला छात्र संगठन है. जो शांति, प्रगति एवं वैज्ञानिक समाजवाद के लिए संघर्ष करता रहा है. कहा कि शिक्षा किसी भी समाज या राष्ट्र के सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक परिवर्तन के लिए पहली शर्त है. वर्तमान समय में शिक्षा अपने मूल उद्देश्यों से भटकती जा रही है. इसके कारण भूख, गरीबी, बेकारी, बीमारी, भ्रष्टाचार, संप्रदायवाद और असमानता, राजनीति का अपराधीकरण जैसी गंभीर चुनौतियां खड़ी है. जिला सचिव शशि रंजन प्रताप सिंह ने कहा कि सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से प्रतिनिधि भाग लेंगे. राज्य नेतृत्व का पुनः चुनाव कर संगठन को मजबूत कर इसे स्कूल कॉलेज के साथ-साथ गांव और प्रखंडों तक भी मजबूत करेंगे. बैठक में उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू, आनंद मोहन, विकास कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, अनुभव सिंह, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार यादव आदि ने विचार रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है