Darbhanga News: नगर पंचायत की सभी संपत्तियों का डाटा बेस तैयार करने की कवायद शुरू

Darbhanga News:घनश्यामपुर कार्यालय में बुधवार को भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से बेस मैप व संपत्ति सर्वे कार्य शुरू करने को लेकर बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. नगर पंचायत घनश्यामपुर कार्यालय में बुधवार को भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से बेस मैप व संपत्ति सर्वे कार्य शुरू करने को लेकर बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी कुमार संभव, कार्यपालक पदाधिकारी संजू कुमारी के अलावा मुख्य पार्षद सहाना खातून, उप मुख्य पार्षद राहत खातून आदि मौजूद थे. इसमें नोडल पदाधिकारी ने कहा कि अब नगर पंचायत की सभी प्रॉपर्टी का डिजिटल डेटा बेस तैयार किया जाएगा. सरकार द्वारा यह सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है. इसके तहत नगर पंचायत के अंतर्गत बेस मैप भूमि उपयोग, सड़कें, बुनियादी ढांचा, स्थल चिन्ह, प्रशासनिक सीमाएं के बैच मार्क और सर्वेक्षण और सत्यापन, संपत्ति सर्वेक्षण, हाउस नंबर प्लेट का निर्धारण तथा प्रशासनिक सीमाओं का सर्वेक्षण व सत्यापन किया जाना है. मौके पर कनीय अभियंता राहुल कुमार, टाउन को-ऑर्डिनेटर अभिषेक हलधर समेत पार्षदगण मौजूद थे. इधर कार्यालय सभागार में नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद सहाना खातून ने की. इसमें वर्ष 2025- 26 के लिए सशक्त कमेटी द्वारा 1545448185 रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया. पिछले वर्ष 2024 में 1389050532 रुपया का प्रस्वात रखा गया था, जिसे मौजूद 14 वार्ड सदस्यों द्वारा गहन विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस संबंध में उपमुख्य पार्षद खातून ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली, जल-नल योजना, नली-गली योजना समेत कई जनहित योजना मद में इस राशि को वर्ष 2025-26 में खर्च करना है, जिससे नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास किया जा सके. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, कनीय अभियंता, उप मुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षद भारती देवी, रुकसाना खातून, पुनीता देवी, गोविंद कुमार, अमित पासवान, विकास शर्मा, प्रिंस कुमार, लीला कामति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है